हिंदी भाषा – संपर्क भाषा

Share on

हिंदी भाषा भारत देश की संपर्क भाषा है । यह संपूर्ण भारत को जोड़ने का कार्य करती है । विद्यार्थियों के लिए भी हिंदी भाषा महत्त्वपूर्ण भाषा है।हिंदी भाषा को सीखने के लिए चारों कौशल लिखना, पढ़ना, बोलना और सुनना में दक्ष होना आवश्यक है ।

 बोलने के कौशल में निपुण होने के लिए विद्यार्थियों को सर्वप्रथम सही उच्चारण सिखाया जाता है। उच्चारण सही होने पर विद्यार्थी अपनी बात अधिक प्रभावपूर्ण तरीके से कह सकते हैं। सही उच्चारण सिखाने के लिए हम विद्यार्थियों को यह सिखाते हैं कि, सही उच्चारण के लिए मुँह को किस प्रकार खोलना है और उच्चारण मुँह के किस भाग से हो रहा है । कक्षा में प्रतिदिन विषय संबंधी चर्चा, वाद विवाद, अनुभव बताना आदि गतिविधियों में भाग लेकर विद्यार्थी बोलने में या वाक- क्षमता में निपुण हो जाते है ।   

प्रतिदिन पठन अभ्यास के द्वारा ही पठन कौशल में विद्यार्थी निपुण होते हैं । प्रत्येक अक्षर को पहचानना और उनका सही उच्चारण विद्यार्थियों को पठन कौशल में निपुण बनाते हैं इसके लिए कहानी-वाचन, निर्देश-वाचन, समाचार-वाचन, कविता-वाचन आदि गतिविधियाँ महत्त्वपूर्ण हैं । 

श्रवण कौशल ऐसा कौशल है, जो विद्यार्थियों में सुनकर समझने की क्षमता विकसित करता है । सुनकर समझने के लिए विद्यार्थियों के पास शब्द-भंडार होना आवश्यक है । शब्द-भंडार विकसित करने के लिए विद्यार्थियों द्वारा  हिंदी की कहानियाँ, कार्टूनस, आदि देखना और समझना सहायक होता है । विद्यार्थी यदि अपनी रुचि के अनुसार दृश्य-श्रव्य सामग्री का चयन करते हैं तो शब्द भंडार बढ़ाने में और समझने में आसानी होती है । जैसे – यदि विद्यार्थी की रुचि कार्टूनस में है तो वह उन्हे हिंदी भाषा में देखकर और सुनकर  श्रवण कौशल में निपुण हो सकता है । 

लेखन कौशल सीखने के लिए विद्यार्थी हिंदी की लिपि देवनागरी की वर्णमाला, मात्राएं, व्याकरण आदि के नियमों को भली-भांति समझकर लिखते समय उन नियमों को ध्यान में रखकर सुंदर लेखन कर सकते हैं । सुंदर और प्रभावशाली लेखन के लिए हम पत्र-लेखन, कहानी-लेखन, निबंध-लेखन, अनुच्छेद-लेखन आदि गतिविधियों का आयोजन करते हैं जिसके द्वारा विद्यार्थियों में भाषा के लेखन में आत्मविश्वास आता है । 

इस प्रकार अपने देश की संपर्क भाषा हिंदी को सीखकर विद्यार्थी भारत के जन-जन तक अपनी बात पहुँचा सकते हैं और उनसे जुड़ सकते हैं । 


द्वारा

रचना निगम

National Public School EET